लायंस क्लब ने सदस्यता विस्तार व कई विषयों पर लिये निर्णय
कोरबा 17 मार्च। जोन-2 के जोन चेयरमेन लायन एस. के. अग्रवाल कोरबा की द्वितीय जोन स्टाफ मीट लायंस क्लब ऑफ कोरबा की आतिथेय में सपन्न हुई।
लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के जोन 02 रीजन डेजी के जोन चेयरमेन लायन एस. के. अग्रवाल ने जोन स्टाफ मीट लायंस स्कूल टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन चेयरमेन लायनएस.के. अग्रवाल जी ने की। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, विशिष्ट अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी पूर्व प्रांतपाल व पूर्व मल्टीपल काउसिन चेयरपर्सन एवं लायन पवन भ्रार्मा जी रीजन चेयरमेन रीजन डेजी उपस्थित रहे। आयोजक लायंस क्लब ऑफ कोरबा एवं कार्यक्रम का संचालन लायन संतोश खरे ने किया। जोन मीट में लांयस क्लब ऑफ कोरबा, लायंस क्लब बालको एवं लांयस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी क्लबों से आये सदस्यों ने जोन चेयरमेन को अब तक किये गये सेवा एवं प्रशासनिक कार्यों से अवगत करवाया। जोन चेयरमेन लायन एस.के. अग्रवाल ने सभी की रिपोर्टिंग पर समीक्षा करते हुए एमजेएफ, नये क्लब विस्तार एवं सदस्य संख्या वृद्धी कर डि. के लक्ष्य पूर्ण करने के सहयोग पर आग्रह किया एवं आगामी योजनाओं पर उनको प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल ने एवं विशिष्ट अतिथि एमजेएफ जयप्रकाश अग्रवाल व पवन भार्मा जी ने लायनवाद के प्रोटोकाल के साथ सेवा कार्यों को करने का मार्गदर्शन दिया। क्लबो के सेवा एवं प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए जोन स्टाफ मीट की प्रशंसा की। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब सचिव आशीष अग्रवाल ने अतिथियों एवं सभी लायन साथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा लायन मीना सिंह, लायन कामायनी दुबे, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन नन्दकि गोर अग्रवाल, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन रवि शंकर सिंह, लायन मधु पाण्डेय, लायन दीपक माखीजा साथ ही लायंस क्लब बालको व लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सभी पदाधिकारी एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति रही।