तकनीशियन बनने के लिए आईटीआई कामगार दिलाएगें परीक्षा

कोरबा 17 मार्च। विद्युत मंडल उतपादन में आईटीआई के आधार पर नौकरी कर रहे कामगारों को सहायक क्षेणी दो में पदोन्नत किया गया है। इसके लिए बिजली कर्मचारी महासंघ ने काफी प्रयास किया था। इसके बाद वें वितरण व अन्य क्षेत्रों में आईटीआई के आधार पर नौकरी कर रहे कामगारों को तकनीशियन बनाने का काम कर रहे थे। जिसमें उन्हें सफलता मिल रही है। तकनीशियन बनने के लिए उन्हें परीक्षा दिलानी होगी।

तकनीशियन पद के लिए पूरे विद्युत मंडल में 376 लोगों को लिया जाएगा। बिजली कर्मचारी संघ के आर.एस.जायसवाल, नवरत्न बरेठ, डी वेकंट राव, अजय मिश्रा, मदन मोहन पाण्डेय केदार राठौर , हेत राम, संदीप राठौर, श्याम सुंदर खुटे आशीष शर्मा ने रायपुर जाकर काफी प्रयास किए थे। इसके लिए महसंघ ने अपनी पुरी ताकत लगा दी थी। इस सफलता के बाद बिजली कर्मचारी संघ के कद में ईजाफा हुआ है। इस संगठन में शामिल होने के लिए कामगारों की होढ़ लग गई है।

Spread the word