सरायपाली में नाराज कामगारों ने कोयला परिवहन रोका
कोरबा 15 मार्च। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र की सरायपाली माइंस में कोयला मजदूर पंचायत के द्वारा प्रदर्शन करने के साथ लंबित मांगों पर ध्यान आकर्षित किया गया। प्रदर्शन के कारण कोयला ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुई। पुलिस ने यहां पहुंचकर बातचीत कराई जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत ओपन कास्ट और अंडरग्राउंड कोल माइंस संचालित हो रही है जिनमें हजारों की संख्या में नियमित कर्मचारी और ठेका कामगार नियोजित है। अलग-अलग कार्य में आउटसोर्सिंग पर कामगारों को कंपनी की ओर से रखा गया है। ऐसे मामलों में कई कारणों से समस्याएं उत्पन्न हो रही है और आए दिन बवाल हो रहा है। ए ट्रेड यूनियन एचएमएस से एफिलिएटिड कोयला मजदूर पंचायत के द्वारा क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद सरायपाली परियोजना में प्रदर्शन किया गया। नारेबाजी करते हुए कामगार सडक पर बैठ गए और कोयला परिवहन करने वाले ट्रैकों को रोक दिया। इस वजह से कई घंटे आवागमन ठप हो गया। केंद्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूरों से जुड़ी 6 मांगे काफी समय से लंबित है जिस पर प्रबंधन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए यहां पर प्रदर्शन करने की स्थिति निर्मित हुई है।सरायपाली खदान में प्रदर्शन करने से उत्पन्न स्थिति की जानकारी मिलने पर पुलिस बल यहां पहुंचा जिसके द्वारा मामले को समझने के साथ हल निकालने की कोशिश की गई। बताया गया कि पूरे विषय को लेकर एसईसीएल को जानकारी दी गई है और उसे कहा गया है कि समाधान के लिए जरूरी प्रयास किए जाएं।