वायु प्रदूषण को लेकर सर्वमंगला चौराहे पर प्रदर्शन

कोरबा 14 मार्च। बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हर तरफ समस्याएं पैदा हो गई हैं। सर्वमंगला चौराहे पर इस मसले को लेकर श्रम कामगार मंडल के द्वारा धरना प्रदर्शन आज से शुरू किया गया। काफी संख्या में क्षेत्र के लोग यहां मौजूद रहे।

लोगों को इस बात की शिकायत है कि बड़ी संख्या में चलने वाले भारी वाहनों के कारण वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है। बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद न तो फोरलेन सडक का काम पूरा किया गया और न ही भारी वाहनों से उत्पन्न कोल डस्ट की समस्या को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिडकाव किया जा रहा है। इन सबके चलते जन स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और लोगों की जेब कट रही है। श्रम कामगार मंडल ने इस मुद्दे को लेकर सर्वमंगला नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया। विषय से संबंधित तख्तियां लेकर लोग यहां बैठे और नारेबाजी की। उनका कहना है कि एसईसीएल और प्रशासन पूरे मामले में उदासीन बना हुआ है। इसलिए उसकी आंख खोलने के लिए यह सब करना जरूरी हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नतीजे मिलने तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे।

Spread the word