वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका


कोरबा 14 मार्च। समीपस्थ ग्राम भालूसटका में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस विवेचना कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस अंतर्गत ग्राम भालूसटका में यह घटना दोपहर की बताई जा रही है, पर पुलिस को घटना की सूचना देर शाम को मिली। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी स्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ग्राम भालूसटका में श्यामलाल 60 वर्ष अपनी पत्नी के साथ निवासरत था। श्यामलाल की लाश घर के बाहर पड़ी हुई मिली है। उसके सिर से अत्यधिक रक्त (खून) बहा है। इससे मामला संदेहास्पद हो गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

डाग स्क्वायड व फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रखा दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट मिलने व पूछताछ के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच करने के साथ ही मृतक के स्वजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Spread the word