भैसमा में कृषि उन्नति योजना का खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
कोरबा 13 मार्च। कृषक उन्नति योजना का विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम कोरबा विकासखंड के ग्राम भैसमा में समिति प्रांगण धान उपार्जन केंद्र में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, अध्यक्षता,भाजपा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ मो. न्याज नूर आरबी ने किया। साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 संदीप कंवर, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 श्रीमती नीलिमा लहरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाटले, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन साव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शिव जायसवाल, जोगेंद्र कौशिक, नंदलाल श्रीवास, उमेश्वर सोनी ग्राम पंचायत भैसमा की सरपंच श्रीमती कुंती कंवर, जनपद सदस्य श्रीमती जमुना यादव, सरमन सिंह कंवर ,राममनोहर सोनी, रविंद्र सोनी, श्रीमती प्रतिमा सोनवानी संजय कंवर, और कोरबा ब्रांच के सभी समिति प्रबंधक एवं समिति कोरकोमा, सोनपुरी, श्यांग, बरपाली, तिलकेजा, भैसमा से आए हजारों किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार भैसमा, सहायक संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कृषि, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, खाद्य निरीक्षक कोरबा, सहकारिता निरीक्षक, सुपरवाइजर मोहम्मद जमाल खान समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उपस्थित सभी किसान भाइयों को एलईडी स्क्रीन से सीधा मुख्यमंत्री के द्वारा कृषक उन्नति योजना आदान राशि अंतरित का प्रसारण दिखाया गया, कार्यक्रम मे उपस्थित मो. न्याज नूर आरबी ने मुख्य व अध्यक्षीय उद्बोधन दिया साथ ही सभी किसान भाइयों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति प्रबंधक तुलेश्वर कौशिक द्वारा किया गया।