ठेका कर्मियों ने एसईसीएल कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

कोरबा 12 मार्च। एसईसीएल के कोरबा मुख्यालय में पूर्व घोषणा अनुसार कोयला मजदूर पंचायत के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों और ठेका कर्मियों ने लगभग 8 घंटे प्रदर्शन किया। मुख्यालय के मुख्य द्वार पर डटे ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव कर दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं।

कोयला मजदूर पंचायत के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने बताया कि स्टारएक्स मिनिरल्स कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।6 सूत्रीय मांगों में सभी मजदूरों को एचपीसी वेतनमान से जोडकर पे-स्लीप प्रदान करना, हाईपावर कमेटी द्वारा बढ़े हुए वेतनमान का एरियर के साथ भुगतान, जनवरी माह के वेतन में चालकों के हाजिरी में फर्जी कटौती की जांच, प्रत्येक माह के 10 तारीख को सभी मजदूरों के वेतन भुगतान की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों की 26 दिनों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। साथ ही मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कंडम हो चुकी गाडियों की जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी मजदूर के साथ अनहोनी न हो।आंदोलन व कई बैठकों के बाद भी शोषण का क्रम जारी है जिसे लेकर एक दिवसीय आंदोलन किया गया। करीब 8 घण्टे तक चले प्रदर्शन के बाद भी एसईसीएल का कोई भी अधिकारी चर्चा के लिए नहीं पहुंचा जिससे आक्रोशित कामगारों व ग्रामीणों ने 13 मार्च को सराईपाली खदानबंदी का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Spread the word