घूम रहे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर डेम में छोड़ा

कोरबा 12 मार्च। जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिल्ली के आश्रित ग्राम शिवपुर में कुम्हीपानी डेम के बाहर विचरण कर रहे एक मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित डेम में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार पाली वन परिक्षेत्राधिकारी संजय लकड़ा को आज प्रातरू शिवपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव में स्थित कुम्हीपानी डेम का पानी सूख गया है और डेम के बाहर एक मगरमच्छ घूम रहा है। मगरमच्छ के विचरण से ग्रामीणों को खतरा हो सकता है। इस सूचना पर वन परिक्षेत्राधिकारी संजय लकड़ा तत्काल अपनी टीम के साथ शिवपुर गांव पहुंचे और डेम के बाहर घूम रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर क्षेत्र में स्थित बांकी डेम में सुरक्षित छोड़ दिया। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने में टीम को लगभग एक घंटे का समय लगा। इस अभियान में रेंजर लकड़ा के अलावा वन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the word