रेत घाट संचालन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

कोरबा 11 मार्च। ग्राम चुइया में रेत घाट संचालन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को दो पक्षों में घाट संचालन को लेकर जमकर विवाद के साथ मारपीट भी हुई है। मामले में दोनों पक्ष ने बालको थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

शहर के निकट ग्राम चुईया में जिला खनिज विभाग ने रेत घाट को स्वीकृति दी है। घाट संचालन को लेकर गांव वाले दो गुट में बंट गए हैं। जिसमें पहला गुट सरपंच व उसके सहयोगियों का है। वहीं दूसरा गुट ग्रामीणों का है। सरपंच गुट रेत घाट चलाने में पक्ष में हैं वहीं ग्रामीण चाहते हैं रेत घाट शुरू होने से गांव के भीतर ट्रैक्टर व अन्य भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। इस वजह से घाट न चलाया जाए। विवाद को देखते हुए प्रशासन ने रेत घाट के संचालन को स्थिगित करा दिया था। इसके बाद भी माफिया के साथ मिल कर कुछ लोगों ने घाट से रेत परिवहन शुरू कर दिया। घाट शुरू कराने के लिए एक दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए ग्रामीण आपस में भिड़ गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज किया है।

Spread the word