जंगल में आग लगने का सिलसिला शुरू, खतरे में जीव-जंतु
कोरबा 11 मार्च। गर्मी की दस्तक के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोरबा में रविवार की सुबह से जिले के वनमंडल के बालको रेंज के जंगल में भीषण आग धधक रही है। रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ है। आग की लपटे तेजी से फैल रही है।
आगजनी की इस घटना से बड़ी मात्रा में वनस्पति जलकर खाक हो गया है। आग से छोटे-मोटे पेड़ पौधे जल रहे हैं और पंक्षियों में भगदड़ मची है। जंगल में लगी आग तेजी से फैलती जा रही है। इसके कारण आस- पास के जंगलों में भी आग लगने की संभावना बढ़ गई है। इस आग से पूरा जंगल क्षेत्र धुआं से भर गया है।