सजग कोरबा अभियानः बैंकों में सुरक्षा का जायजा लेने के साथ धोखाधड़ी से निदान दिलाने कर रही प्रयास
कोरबा 29 फरवरी। वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा संसाधनों की मजबूती को लेकर कोशिश जारी है। पुलिस की टीमें यह देखने में जुटी है कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, सायरन और सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था बेहतर है या नहीं। यह जानने के साथ बैंक प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैंक से नगदी निकालने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे धनराशि ले जाने के दौरान सतर्क रहें ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सजग कोरबा अभियान के तहत दो दिनों से लगातार पोस्टर प्रचार के माध्यम से बैंकों से आम लोगों को धोखाधड़ी तथा अनावश्यक परेशानियों से निदान दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिटी कोतवाली टीआई नितीन उपाध्याय के निर्देश में लगातार पोस्टर, प्रचार व अन्य माध्यमों के अलावा बैंकों के सुरक्षा संस्थानों में कार्यरत कर्मियों को भी सजग करते हुए उन्हें बैंकिंग फ्रॉड से बचाए जाने के लिए शुरू किये गए विशेष अभियान का लाभ भोले-भाले लोगों को भी मिले तथा उन्हें अनावश्यक परेशानियों व छलावा से मुसीबत न हो, जगह-जगह पुलिस विभाग के कर्मी तथा बैंकों के निजी सुरक्षा में तैनात कर्मी भी जुट गए हैं। यहां तक कि तमाम तरह के स्लोगन एवं चित्रहारों के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है।