ग्रामीण के घर घुसा लोनर, सामानों को किया क्षतिग्रस्त
कोरबा 29 फरवरी। वनमंडल कटघोरा में कुछ दिनों से विराम के बाद हाथियों ने फिर से उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। यहां के केंदई रेंज अंतर्गत लालपुर सर्किल के बनखेता गांव में आज तडके अचानक धमके लोनर हाथी ने एक घर को ढहा दिया।
इतना ही नहीं वहां रखे दाल, चावल व घरेलू सामानों को भी तहस-नहस कर दिया। तडके 4 बजे बस्ती में बैसाखू नामक ग्रामीण के घर एक लोनर के घुसने व उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से उत्पाती हाथी को खदेडने की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर हाथी ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों व वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। सुबह होने पर नुकसानी का आंकलन किया गया।
जानकारी के अनुसार लोनर हाथी ने ग्रामीण के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिस समय हाथी यहां उत्पात मचाया, ग्रामीण व उसका परिवार सो रहा था। हाथी के आने की आहट सुनकर जागा और दूसरे कमरे में छिपकर जान बचाने के साथ ही ग्रामीणों व वन विभाग को सूचित किया।इस बीच कोरबा वनमंडल के गेरांव में घूम रहे दंतैल ने बीती रात ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया और वहां लगे धान के रबी फसल को रौंद दिया। इससे पहले यह हाथी चचिया धान उपार्जन केंद्र में घुसकर वहां रखे 9 बोरी धान को चट कर दिया था।