स्वयं सेविकाओं को दी प्रमाण पत्र, मिनीमाता कॉलेज में हुई परीक्षा
कोरबा 28 फरवरी। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्वयंसेविकाओं के लिए लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बाह्य परीक्षक डॉ. अनुराधा तिर्की, कार्यक्रम अधिकारी , शासकीय स्व. प्यारेलाल कंवर महाविद्यालय, भैसमा, जिला कोरबा से उपस्थित हुई।
महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.डेजी कुजूर ने बी प्रमाण पत्र परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष महाविद्यालय के 16 स्वयंसेविकाओं को बी प्रमाण पत्र के लिए पात्र घोषित किया गया। इस प्रमाण पत्र के लिए महाविद्यालय के नियमित छात्राओं को एनएसएस इकाई में कम से कम 2 वर्षों के लिए पंजीकृत होना पड़ता है। साथ ही वर्ष भर संचालित होने वाले गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना होता है। जिसमें नियमित गतिविधि के अंतर्गत 120 घंटे कार्य करने होते हैं तथा दो वर्षों में कुल 240 घंटे पूर्ण करने होते हैं । साथ ही विशेष गतिविधि के अंतर्गत एक सात दिवसीय शिविर में भागीदारी आवश्यक है। सत्र के अंत में बी प्रमाण पत्र के लिए लिखित एवं मौखिक परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में श्रद्धा जांगड़े,काजल कश्यप,साक्षी पांडेय, जानकी राठौर,गुनगुन श्रीवास, रिया पटेल,शैली बिंझवार, गीतानिया महंत, गरिमा मरकाम, कृतिका, प्रियंका यादव, पिंकी यादव ज्योति कंवर, मुस्कान चंद्रा और ईशा दीवान कल ने सफलतापूर्वक इस परीक्षा को पूर्ण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं एनएसएस के संरक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह ने सफल स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बी प्रमाण पत्र परीक्षा के बाद जिला स्तरीय संवाद प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें निर्णायक के तौर पर डॉ. अनुराधा तिर्की , कार्यक्रम अधिकारी , शासकीय स्व. प्यारेलाल कंवर महाविद्यालय, भैसमा, डॉ. विनोद कुमार साहू, स्वीप नोडल अधिकारी एवं श्रीमती कल्याणी ध्रुव, सह स्वीप नोडल अधिकारी शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा उपस्थित रहे।