रोजगार की मांगः गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का गेट जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कोरबा 05 फरवरी। प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) गेवरा क्षेत्र के मुख्यालय के मुख्य गेट पर घंटों प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीण कुश बंजारा ने बताया कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के प्रभावित ग्राम से हैं और गेवरा क्षेत्र अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में प्रबंधन और सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ वार्ता भी हुई, पर बार-बार आश्वासन ही दिया जा रहा है।
रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और कार्यरत कंपनी बाहर से लाकर भर्ती करते जा रही है। ग्रामीणों ने पूर्व में ही बेरोजगारों की रोजगार की मांग को लेकर प्रबंधन व प्रशासन को ज्ञापन देकर स्मरण कराया था लेकिन पत्र व्यवहार करने के उपरांत इस विषय पर कोई सार्थक पहल व रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे गेवरा मुख्यालय के मुख्य गेट पर गेट जाम कर प्रदर्शन करते हुए रोजगार की मांग की। एसईसीएल प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहरा ने पांच फरवरी को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया, तब आंदोलन समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है अगर भर्ती प्रक्रिया वादा के अनुरूप नहीं हुआ तो संपूर्ण खदान व कोल परिवहन को बाधित करने के लिए बाध्य होंगे।