भू- विस्थापितो का टूटा सब्र, 30 जनवरी से अमरण अनश्न की चेतावनी

कोरबा 22 जनवरी। एनटीपीसी के भू-विस्थापितों का आंदोलन लगातार जारी है। आईटीआई तानसेन चौक पर परिवार के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों की कोई सुध नहीं ले रहा है। अब भू-विस्थापितों ने 30 जनवरी से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। आरोप लगाते हुए कहा जा रहा हैं की एनटीपीसी भू-विस्थापित ग्राम चारपारा के भू-विस्थापित राजन कुमार पटेल, घसिया केंवट, मथुरा कुमार केंवट, रामायण प्रसाद, शुभम केंवट ने परिवार के सदस्यों के साथ तत्कालीन कलेक्टर को कई बार ज्ञापन सौंपा है।

प्रबंधन द्वारा उन्हें झूठा व भ्रामक आश्वासन दिया जा रहा है। 2015 में सीपत बिलासपुर में भू-विस्थापितों की भर्ती की गई है। इसी के अनुसार उन्हें भी नौकरी देने मांग की जा रही है। नौकरी नहीं मिलने से परेशान भू-विस्थापित 29 अगस्त 2023 को आत्मदाह का प्रयास भी कर चुके हैं। इसके बाद भी नौकरी मुआवजा दिलाने एनटीपीसी प्रबंधन को न बुलाकर उल्टे उन्हें ही अपर कलेक्टर कक्ष में बिठाकर एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के लिए 3 घंटे इंतजार करने के उपरांत एफआईआर दर्ज करा दिया गया। मांगों को लेकर 30 जनवरी को आईटीआई तानसेन चौक के पास आमरण अनशन किया जाएगा।

Spread the word