जनजाति कार्य मंत्रालय की सुश्री जमील ने पीव्हीटीजी बसाहट पतरापाली, लबेद का किया निरीक्षण

पीव्हीटीजी वर्ग से रूबरू होकर मिल रही सुविधाओं एवं जरूरतों के बारे में ली जानकारी

कोरबा  01 जनवरी  2024. जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं जिले की जिला समन्वयक पीएम जनमन सुश्री जेबा जमील ने आज कोरबा विकासखंड के दूरस्थ पहाड़ी कोरबा बाहुल्य ग्राम पंचायत पतरापाली व लबेद का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पीएम जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री श्रीकांत कसेर सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सुश्री जेबा जमील ने पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों रूबरू होते हुए उन्हें वर्तमान में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिल रही सुविधाओं एवं लाभों के बारे में विभागवार जानकारी ली एवं उनके भविष्य की जरूरतों से अवगत भी हुई। उन्होंने जनजाति लोगों को पीएम जनमन योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत पीव्हीटीजी बसाहटो में विभिन्न विभागों के माध्यम से आवास, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका आदि की शतप्रतिशत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क ईलाज, स्वच्छ पेयजल, राशन, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं, आजीविका के साधन, वन अधिकार पट्टा आदि योजनाओं का समय पर लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राथमिकता से लाभ दिलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उक्त ग्राम में बहुद्देशीय केंद्र निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का अवलोकन भी किया।

सुश्री जमील को एसी ट्राइबल श्री कसेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों को पीएम जनमन योजना के तहत लाभान्वित करने हेतु ऐसे बसाहटो में सतत् रूप से शिविर का आयोजन कर सर्वे किया जा रहा है। साथ ही शिविर में वंचित लोगों का आयुष्मान, आधार, राशन, ई श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, जन धन खाता, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र जैसी अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है।

Spread the word