तिलकेजा के नवा तालाब में मिला ग्रामीण का शव
कोरबा 09 जनवरी। उरगा थानांतर्गत तिलकेजा गांव के नवा तालाब में एक व्यक्ति का शव तैरते हुए पाया गया है। मृतक की पहचान नारायण कंवर के रुप में की गई है। नारायण की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है,पुलिस इसकी जांच कर रही है।
कोरबा के तिलकेजा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के नवा तालाब में एक व्यक्ति का शव तैरते हुए पाया गया। मृतक की पहचान गांव में रहने वाले नारायण कंवर के रुप में की गई है। नारायण ने आत्महत्या की है,या तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है या फिर उसकी मौत की वजह कुछ और है। इस बात का पता नहीं चल सका है। तालाब में लाश मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। लाश को तालाब से बाहर निकालकर पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई फिर लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात पुलिस ने कही है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि इस मामले को लेकर मार्ग रजिस्टर्ड कर लिया गया है। आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ भी की जा रही है।