दुष्कर्म करने के साथ दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 22 दिसम्बर। रोगदा गांव के 22 वर्षीय विक्रम बरेठ को उरगा पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया जो दुष्कर्म के मामले में पीडि़ता को लगातार धमका रहा था। उसका पिछला रिकार्ड भी काफी खराब होने की जानकारी मिली है। 376 और अन्य धाराओं में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उरगा पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़े हुए इस मामले में आरोपी विक्रम बरेठ को मशक्कत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीआई युवराज तिवारी ने बताया कि अक्टूबर महीने की यह घटना है जिसमें उसने एक किशोरी को झांसे में लेने के साथ यहां-वहां घुमाया। मोबाइल के जरिए उससे दोस्ती हुई थी। कई प्रकार के सपने दिखाने के बाद आरोपी ने अपने घर ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। उसे धमकी दी गई कि वह इस बारे में अपने परिवार से कोई भी जानकारी साझा न करे वरना ठीक नहीं होगा। धमकी से डरकर पीडि़ता अपने बुआ के घर चली गई। इस पर भी विक्रम ने हार नहीं मानी और दुस्साहस दिखाते हुए संबंधित लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिए और उन्हें कोतवाली टीआई बनकर बार-बार फोन करने लगा। इसमें कहा गया कि पीडि़ता उसकी पत्नी है और उन्होंने उसे अवैध रूप से कैस रख लिया है। डरे हुए परिवार ने किशोरी को आखिरकार घर भेज दिया तब इस मामले का खुलासा हुआ। पीडि़त पक्ष ने उरगा पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। अपराध कायम करने के साथ आरोपी की तलाश शुरू की गई और उसे पकड़ लिया गया। बताया गया कि रोगदा गांव में ही कुछ समय पहले आरोपी ने एक और घटना को अंजाम दिया था, जिसकी चर्चाएं अब आम हो रही है।

Spread the word