हाथियों के दल ने किया धरमजयगढ़ का रूख

कोरबा 22 दिसम्बर। वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज के चचिया जंगल में विचरण रत 11 हाथियों में से 10 हाथियो ने धरमजयंगढ़ का रूख कर लिया है जबकि 1 एक हाथी अभी भी कुदमुरा व पसर खेत की सीमा पर मौजूद है।

जानकारी के अनुसार हाथियो ने शाम होने के बाद आगे का मूवमेट किया । और जिल्गा के रास्ते वापस धरमजयंगढ़ लौट गया । हाथियो का यह दल तीन दिन पहले पसर खेत के जंगलो में पहुंचा था। यहां दो दिनो तक डेरा डालने के बाद कल ही चचिया पहुंचा था। और वहां उत्पात मचाते हुए तीन झोपडियों को ध्वस्त कर धान को भी चट कर दिया था दिन भर चचिया क्षेत्र में मडंरााने के बाद वापस लौट गया । उधर कटघोरा वन मंडल में भी हाथियो का उत्पात लगातार जारी है। यहां केंदई व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे है। जिसमें से 32 हाथियो का दल एक साथ घूम रहा है। यह दल बीती रात पसान रेंज के चिकनीपारा में 9 ग्रामीणों के अरहर फसल को रौंदने के बाद जटगा रेंज की सीमा में पहुंच गया। और वहां देवमट्टी जंगल में डेरा जमा दिया। हाथियो का यह दल पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में घूम रहा है। हाथियो के क्षेत्र में बने रहने से खतरा बढ़ गया है। वहीं फसलो को रौंदे जाने से क्षेत्रवासी हलाकान है।

Spread the word