ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ ब्रांच रोड पर अवैध कब्जा, निगम ने की कार्रवाई

कोरबा 16 दिसम्बर। शराब दुकानों के पास चल रहे चखना सेंटर और राताखार बायपास से शुरू हुआ अवैध कब्जों को हटाने का अभियान दूसरे क्षेत्रों में पहुंच गया है। नगर निगम के अमले ने आज सुबह बुधवारी बाजार पहुंचकर इस तरह की कार्रवाई की। निगम की इस कार्रवाई से कारोबारी सख्ते में दिखे और नाराज भी। निगम ने आगामी दिनों में अपने फुटपाथ को बेजा कब्जा से मुक्त कराने के लिए एक्शन लेने की बात कही है।

बुधवारी में यूं तो सप्ताह के सभी दिन बाजार लग रहा है और लोगों को सुविधा मिल रही है। लेकिन बुधवार के दिन सबसे ज्यादा समस्याएं निर्मित होती है। बाजार के दो तरफ मुख्य मार्ग होने से जाम की समस्या इसलिए बन जाती है क्योंकि सामान खरीदारी करने के लिए यहां आने वाला वर्ग सडक के इर्द-गिर्द गाडियां खड़ा कर देता है। दरअसल उनके लिए जो रास्ता उपलब्ध है, वहां तक व्यवसायियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बीते वर्षों में आबंटित किये गए दुकानों को न केवल बढ़ा लिया गया है बल्कि पक्के निर्माण भी कर लिये गए हैं। अनेक कारोबारियों ने दुस्साहस दिखाते हुए हद से ज्यादा बाहरी क्षेत्र में शेड बढ़ा लिया है। और तो और यहां-वहां से आने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए निगम ने जो नाली बनाई उसे कवर्ड किया, वहां तक भी अवैध कब्जा होने से साफ-सफाई में दिक्कत हो रही है और इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो रही है। यही नहीं बाजार के अंदर जाने वाले कई रास्तों पर कारोबारियों ने अपनी तरफ से घेराबंदी करने के साथ उसे भी हथिया लिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम ने इस पर ध्यान दिया। निगम के तोडूदस्ता प्रभारी योगेश राठौर और उनकी टीम ने शनिवार की सुबह यहां पहुंच ऐसे सभी स्थानों का निरीक्षण कर आनन-फानन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पहले की तरह कारोबारियों ने अपनी तरफ से कई तर्क देते हुए इसे जायज ठहराने का प्रयास किया लेकिन यह सब बेकार रहा। फुटपाथ पर लोग चल सके जल्द होगी ऐसी कोशिश डीएसपीएम के सामने से ओपन थिएटर तक बनाए गए फुटपाथ को बेजा कब्जा से मुक्त करने के लिए काम किया जाएगा ताकि लोग इस फुटपाथ पर हर समय पैदल चल सके। इस पर बेजा कब्जा होने से कई प्रकार की समस्याएं हो रही है। निगम को इस बारे में जानकारी मिली है।

Spread the word