सेवानिवृत्त होने पर कर्मी स्वप्ना का मजदूर संघ ने किया सम्मान

कोरबा 16 दिसम्बर। भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा के द्वारा श्रीमती स्वप्ना कोलवाडकर के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया गया। आज दिनांक 14 दिसंबर 2023 को भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा श्रीमती स्वप्ना कोलवाडकर दीदी के छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी आवासीय परिसर स्थित घर जाकर विद्युत कंपनी से सेवानिवृत्त होने पर शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया तथा उनके सामाजिक जीवन मे नए अध्याय में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दी गई।

विदित हो कि आदरणीया दीदी जी ने सन 1985 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (वर्तमान में विद्युत कंपनी ) के वितरण विभाग में अपने नौकरी की शरुआत की थी, उसके बाद जनरेशन कंपनी के विभिन्न विद्युत गृहों में लगातार 38 वर्ष 8 माह के लंबी सेवा उपरांत विगत 30 नवंबर को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व से सेवानिवृत्त हुई है। इस अवसर पर आदरणीया दीदी जी के द्वारा बीएमएस के 70 वर्ष कार्यक्रम हेतु सहयोग राशि के रूप में भारतीय मजदूर संघ जिला कोरबा को ? 21000ध्- का चेक प्रदान की गई।

Spread the word