कोरबा जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र मे छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना ऊतारेगी प्रत्याशी
कोरबा 27 सितंबर। कोरबा में 26 सितंबर दिन मंगलवार को छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति कोरबा चुनाव प्रभारी हिमांशु साहू, सूरज पटेल का आगमन हुआ है जिसमें घंटाघर सियान सदन में चुनाव प्रभारियों का स्वागत अभिनंदन कोरबा जिला के जिला और खड़ प्रभारियों द्वारा किया गया है, जिसमें चुनाव से संबंधित सभी बातों को किया गया और जिसमें जिला के सभी छत्तीसगढिय़ों को किस तरह एक जगह लाया जा सके जिसमें हमें छत्तीसगढिय़ा लोगों के हितों में कैसे काम हो इस पर गहन मनन चिंतन कर किया गाया। चुनाव प्रभारी हिमाशु साहू दावरा बताया गया की जिला प्रथम चरण मे कटघोरा विधानसभा, पाली तनाखार विधान सभा में होगा सघन बैठक और चर्चा।
दूसरे चरण में कोरबा विधानसभा ओर रामपुर विधानसभा में लेगे बैठक। चुनाव प्रभारी ने कहा जो छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रत्याशी बनना चाहते है अपने आवेदन ओर बायोडाटा जमा कर सकते हैं । जिस पर अतिंम विचार प्रदेश कोर कमेटी को भेजा जायेगा। अतुल दास महंत जिलाध्यक्ष ने सभी खंड पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को चुनाव प्रभारी के सहयोग के लिये दिशा निर्देश दिया। प्रदेश मंत्री दीलिप मिरी ने भी अपने विचार रखा जिसमे सभी पदाधिकारी व सेनानी को बताया की छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना विगत 8 वर्षों से जो काम हमारे संगठन ने किया है। वो छत्तीसगढिय़ा समाज के हित मे हुआ है। लगातार छत्तीसगढिय़ा समाज के हित मे काम होगा और पदाधिकारी ओर सेनानी ने अपन विचार रखा। सभी ने छतिगाढिया वादी विचार धारा के प्रत्याशी को विजय बनाने के लिये सकलप लिया। आज के बैठक में छत्तीसगढिय़ा महिला क्रांति सेना के पदाधिकारी विमला धुरव,जयंती प्रभा महंत,सुनिता, दीपका पदाधिकारी, दीदी, और सभी खंड के पदाधिकारी गमबीर दास, सुनील मानिकपुरी, ऐलेकस टोपो,विनोद सारथी,हेमत नामदेव हरि चोहान,संजू, गोसवामी राजेश शाहू, साहिल भारद्वाज, प्रताप सिह, राजेंद्र मिरी,लककी सोनी,विशवेश देवागन,उमा गोपाल भरत पटेल,छोटेलाल, राहुल बंजारे,अजय केंवटऔर सेनानी पदाधिकारी शामिल हुए।