भारतमाला घोटाला: EOW ने आरंभ की इनपुट जुटाने की कवायद, बड़े खिलाड़ियों के चेहरे हो सकते है बे- नकाब…!

रायपुर. ईओडब्ल्यू ने भारतमाला परियोजना में हुए भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए गोपनीय रूप से जानकारियां जुटाई जा रही है। इससे संबंधित फाइलों के साथ ही जुड़े सभी लोगों की भूमिका के इनपुट जुटाए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार इस खेल में शामिल खिलाड़ियों का ब्योरा जुटाने के बाद छापेमारी और पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा। साथ ही उक्त सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी और उसके बाद की कानूनी औपचारिकता के लिए राज्य और केंद्र सरकार से अभियोजन स्वीकृति की औपचारिक स्वीकृति ली जाएगी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भारत माला प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की जांच ईओडब्ल्यू को सौंपने का फैसला लिया गया है। उन्होने इस घोटाले की जांच राज्य की एजेंसी से कराने की घोषणा करते हुए कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है मामला..?

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसके लिए किए गए जमीन अधिग्रहण में 43 करोड़ की गड़बडी उजागर हुई थी। इस मामले की शिकायत के बाद जगदलपुर निगम कमिश्नर और डिप्टी कलेक्टर को सस्पेंड किया गया है। बताया जाता है कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन को टुकड़ों में बांटकर एनएचआई को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया।

प्रभावशाली खिलाड़ी शामिल..?

बताया जाता है कि इस खेल के पीछे रसूखदार और प्रभावशाली लोगों के जुड़े होने के इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए जांच एजेंसी बड़ी ही सावधानी से पूरे मामलों की जानकारी जुटा रही है।

ई ओ डब्ल्यू के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिलते ही अधिकारिक रूप. से कार्रवाई शुरू होगी।

Spread the word