राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा शतरंज प्रतियोगिता: कोरबा के खिलाडिय़ों ने मारी बाजी

कोरबा 27 सितंबर। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा शतरंज प्रतियोगिता का समापन 26 सितंबर को अंबिकापुर में हुआ। यह प्रतियोगिता अंडर.14ए अंडर.17 और अंडर.19 वर्ग में खेला गया। जिसमें सभी संभाग से कुल 78 शतरंज प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। शह और मात के इस खेल में सभी बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

इस प्रतियोगिता में अंडर.14 बालिका वर्ग में परी तिवारी ए डीपीएस पब्लिक स्कूल एनटीपीसीए कोरबा ने पांच अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तनिशा ड्रोलिया चार अंकों के साथ द्वितीय व अंशिका मिंज अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की। अंडर .14 बालक वर्ग में प्रभमन सिंह मल्होत्राए न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा ने 4.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, सालीक नवाज़ मनिहर चार अंक बनाकर द्वितीय, लक्ष्य गुप्ता ने तीन अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर.17 बालिका वर्ग में यशश्वी उपाध्याय 4.5 अंक बना कर प्रथम एजसमन कौर ए न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा 4.5 अंको के साथ द्वितीय स्थान, रश्मि चार अंक बना कर तृतीय स्थान प्राप्त की, अंडर.17 बालक वर्ग में आर्णव ड्रोलिया पांच अंक बना कर प्रथम, द्वितीय लोकेश पांडेय चार अंक और यशद बमबेश्वर चार अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर 19 बालिका वर्ग में चरणजीत कौर 4.5 अंक बना कऱ प्रथम, रिद्धिमा चार अंकों के साथ द्वितीय और जेश केसरवानी चार अंक पर तृतीय स्थान पर व कोरबा की जाह्नवी पटेल तीन अंकों के साथ सातवे पायदान पर रही। वहीं अंडर 19 बालक वर्ग में यशश्व अनिल कोलहोल्कर पांच अंक बना कर प्रथम, ओम प्रकाश मोटवानी चार अंक बना कर द्वितीय, तुषार 3.5 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे निलेश कुमार सोनी 3.5 और आयुष दत्ता एन्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा ने 3.5 अंक बना कर क्रमश: चतुर्थ और पंचम स्थान पर रहे। प्रत्येक आयु वर्ग के शीर्ष पांच-पांच बालक .बालिकाओं का राष्ट्रीय शालेय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। आगामी स्पर्धा में ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुल पांच खिलाड़ी राज्य स्तरीय शालेय शतरंज क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए जिनमें से चार खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ कोरबा जिले के लिए ये गौरव का पल है। अपनी लगन और परिश्रम से व अभिभावकों का सहयोग और जिला शतरंज संघ के मार्गदर्शन से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इनका चयन हुआ है।

Spread the word