एनएच 130 बी पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
कोरबा 11 सितम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के द्वारा कई इलाकों में सुविधाएं मुहैया नहीं कराने के कारण लोग परेशान हैं। इसलिए आए दिन यहां-वहां प्रदर्शन हो रहे हैं। आज सुबह एनएच 130बी पर मुनगाडीह में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इस कदम से बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा की दिशा में आवाजाही कर रहे वाहनों के पहिए थम गए।
चक्काजाम होने की खबर पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी यहां पहुंचे और लोगों से बातचीत की। इस पर भी उनके तेवर ढीले नहीं पड़े। एक संगठन के बैनर पर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे के द्वारा अर्जित जमीन का मुआवजा नहीं देने को लेकर नाराजगी जताई। कहा गया कि लंबा समय बीतने पर भी परेशानी जस की तस है। इसके साथ ही एनएच से होकर गांव और बस्तियों के लिए जो सर्विस रोड दी जानी थीए उसका काम भी नहीं किया गया है। कई जगह पर एनएच की सडक़ उपर हो गई है और आसपास के इलाके नीचे होने से समस्याएं कायम हैं। पानी की निकासी के लिए एजेंसी ने ड्रेनेज सिस्टम नहीं बनाया है। बारिश के दौरान समस्याएं पेश आई है और आगे भी इसकी पूरी गुंजाइश बनी है। प्रदर्शन के दौरान ये सब बातें सामने आई। खबर होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे। मामले को सुलझाने की कोशिश जारी है। इससे पहले मुआवजे की बात को लेकर जुराली और आसपास के चार गांव के लोगों ने मिलकर सुतर्रा में एनएच पर जाम लगा दिया था तब तहसीलदार ने स्थिति संभाली थी।