भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया शक्ति केंद्रों का दायित्व
कोरबा 31 जुलाई। भाजपा के द्वारा शक्ति केंद्रों में बैठक लेने की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिसके तहत प्रभारी बनाए गए नेता शक्ति केंद्रों में 4 अगस्त तक बैठक लेने के बाद रिपोर्ट सौपेंगे। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दिनेश सिंह, बांकीमोंगरा मंडल के 4 शक्ति केंद्रों के बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके अलावा पवन अग्रवाल को भी बांकीमोंगरा मंडल में जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वरिष्ठ नेता नवीन पटेल, मनोज पराशर, उमा भारती सराफ के द्वारा भी बांकीमोंगरा मंडल के शक्ति केंद्रों में बैठक ली जाएगी।
इसी तरह कटघोरा नगर मंडल के महामंत्री राजेंद्र टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंडल में 20 शक्ति केंद्र आते हैं। यहां पर वरिष्ठ नेता ज्योतिनंद दुबे, संजय शर्मा, दुष्यंत शर्मा, द्वारिका शर्मा सहित कई लोगों को जवाबदारी दी गई है। दीपका नगर मंडल में यहां के प्रभारी नरेश टंडन, श्रीमती मीना शर्मा, प्रेमचंद पटेल के द्वारा शक्ति केंद्रों में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी। हरदीबाजार नगर मंडल में पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन, भागवत विश्वकर्मा, अजीत कैवर्त, रमेश गुरुद्वान के द्वारा बैठक ली जाएगी। कोसाबाड़ी नगर मंडल के प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि यहां पर 19 शक्ति केंद्र आते हैं। सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। कुदमुरा नगर मंडल में जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया, रेणुका राठिया, संदीप कंवर, उमेश्वर सोनी, किशन अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सभी 19 मंडलों में प्रभारी बनाए गए हैं। उनके द्वारा 4 अगस्त तक बैठक लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।