हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल
🌑🌑कॉंग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए गठित की 22 सदस्यीय समिति,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है।छत्तीसगढ़ की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनावी तैयारियों का दांवपेंच और वार-पलटवार का कखग शुरू कर दिया है।कॉंग्रेस-भाजपा ने अपने घोषणापत्र के बिंदुओं पर चिंतन-मनन शुरू कर दिया है।
कॉंग्रेस हाईकमान ने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष सांसद दीपक बैज की चेयरमैनशिप में 22 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन कर भी दिया है।कॉंग्रेस की चुनाव समिति में सांसद दीपक बैज-चेयरमैन सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,डॉ चरणदास महंत,टी एस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू,रविन्द्र चौबे,मोहम्मद अकबर,डॉ शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेंडिया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रूद्रकुमार गुरु,धनेंद्र साहू,सत्यनारायण शर्मा,अमितेष शुक्ला, विकास उपाध्याय,राजेश तिवारी,पारस चोपड़ा,अध्यक्ष प्रदेश महिला कॉंग्रेस,अध्यक्ष प्रदेश यूथ कॉंग्रेस,अध्यक्ष प्रदेश एनएसयूआई,मुख्य संयोजक सेवादल शामिल किए गए हैं।कॉंग्रेस की 22 सदस्यीय समिति नामों के हिसाब से वजनदार लग रही है और कई दिग्गज कॉंग्रेसी चुनाव समिति में नहीं है।हो सकता है उन्हें चुनाव की दूसरी ज़िम्मेदारी मिल सकती है।ये चुनाव समिति समग्र रूप से चुनाव का ब्लू प्रिंट कैसा बनाती है,यह देखना बाकी है।
🌑🌑नवा रायपुर में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कमर्शियल हब,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर में भूपेश-सरकार ने एक हज़ार एकड़ का लैंड-यूज़ बदलकर सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा बाजार बनाने का निर्णय लिया है और इससे छत्तीसगढ़ को व्यावसायिक-ग्रोथ मिलेगी।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नवा रायपुर में निमोरा,बेन्द्री,उपरवारा,केन्द्री जैसे इलाकों में एक हज़ार एकड़ भूमि को विकसित कर सबसे बड़ा बाजार बनाया जावेगा।इसका प्रकाशन राजपत्र में भी हो गया है।इस जगह सबसे बड़ा कमर्शियल होलसेल कॉरिडोर बनाए जाने की तैयारी है।चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्टेट के एक्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट विक्रम सिंहदेव ने राज्य के सबसे बड़े मुखर अख़बार को बताया कि इस कमर्शियल हब बनने से छत्तीसगढ़ के व्यावसायिक जगत को ज़बर्दस्त ग्रोथ मिलेगी।यहां ट्रांसपोर्ट परिसर के साथ अस्पताल,एटीएम,बैंक,होटल,फूड प्लाजा,वेडिंग हॉल बनेगा।यह एक बड़े शहर का आकार लेगा।दुकानों में काम करने वाले मजदूरों के साथ आने-जाने वाले लोगों के लिए ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था भी रहेगी।प्रदेश के व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार जताया है।
🌑🌑मणिपुर की घटना के विरोध में पूरा बस्तर रहा बंद,,,,,,,
आदिवासी सर्व सेवा समाज के आह्वान ओर मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बता के विरोध में पूरा बस्तर संभाग बंद रहा और उसका व्यापक असर देखने मिला।सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ता व्यापक बंद के लिए सक्रिय रहे।
🌑🌑डॉ अजयसिंह को मिली रायपुर एम्स निदेशक की ज़िम्मेदारी,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के कार्यकारी निदेशक डॉ अजयसिंह को निदेशक एम्स की ज़िम्मेदारी दी गई है।डॉ सिंह एक फेमस बाल चिकित्सक,आर्थोपीडिक सर्जन व आपातकालीन चिकित्सा में अग्रणी माने जाते हैं।
🌑🌑ट्रेनों को रोकने 6माह में 801अलार्म चेन पुलिंग,,,,,
इस वर्ष जनवरी से जून 2023 के 6 माह के भीतर ट्रेनों को रोकने 801दफे एलार्म चेन पुलिंग की घटनाएं दर्ज की गईं जबकि छानबीन में इसमें 765 घटनाएं बेवजह साबित हुईं हैं।इस पर विशेष रेल मंडल न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ160870 रुपए के जुर्माने से दंडित किया।आरोपियों पर रेल अधिनियम 141 के तहत रेलवे सुरक्षा बल मंडल रायपुर द्वारा कार्रवाई की गई।बिना कारण एलार्म चेन पुलिंग करने की घटनाओं से ट्रेन की गति प्रभावित होती है।इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।यह एक प्रकार से अपराध है और इस पर दंडित व जुर्माना लगता है।
🌑🌑दूरदर्शन रायपुर के नए उपमहानिदेशक संजयकुमार मिश्रा ने दायित्व सम्हाला,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रायपुर दूरदर्शन केंद के उपमहानिदेशक का कार्यभार संजय कुमार मिश्र ने ग्रहण कर लिया है।श्री मिश्रा छत्तीसगढ़ के सभी दूरदर्शन केंद्रों का कार्यभार भी देखेंगे।भारत सरकार द्वारा संजय मिश्रा को पदोन्नत कर उपमहानिदेशक बनाया गया है।
🌑🌑फर्जी डिग्री के सहारे हॉस्पिटल का संचालन,,अब सील हुआ,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में फर्जी डिग्री के सहारे हॉस्पिटल का संचालन कर आम लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने का खुलासा होने पर एसडीएम ने हॉस्पिटल को सील करवा दिया है।यह मामला महासमुंद ज़िले में सरायपाली ब्लाक में उभरा था।कलेक्टर को शिकायतें मिल रहीं थी कि ज़िले में मनमर्जी से फर्जी डिग्री की आड़ में हॉस्पिटल व मेडिकल स्टोर्स का संचालन खुलेआम किया जा रहा है।इस पर एसडीएम हेमंत रमेश नंदनवार एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कोसरिया ने दबिश दी और हॉस्पिटल को सील करवा दिया है। यहां गौरतलब है कि हॉस्पिटल संचालक प्रवीण शर्मा फर्जी डिग्री की आड़ में शहर में हॉस्पिटल चलाया जा रहा था।छापे में बिना अनुमति ऑपरेशन तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन ना होना पाया गया।बहरहाल, कुमकुम हॉस्पिटल को सारे विभाग समेत सील कर कार्रवाई की जा रही है।
🌑🌑देश के मशहूर शायर गुलज़ार साहेब फरमाते हैं,,
//”मुकम्मल हर किसी की ख्वाहिशें कहाँ होती हैं,,
कोई एक बूंद को तरसता है और कोई सागर में रहकर भी प्यासा है”//🌑🌑
हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561