आबकारी विभाग की लापरवाहीः बाथरूम जाने का बहाना बनाकर आरोपित मां-बेटी फरार

कोरबा 06 अप्रैल। पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लेपरा के आश्रित ग्राम नान लेपरा में 4 अप्रैल 2025 को आबकारी विभाग द्वारा कच्ची महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
इस अभियान के दौरान विभाग ने लगभग 40 से 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त करते हुए दो महिलाओं कृ कृष्णा बाई और उसकी बेटी सजनी बाई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कटघोरा अस्पताल लाया गया। वहीं से उन्हें कटघोरा उप-न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही थी, इसी बीच दोनों महिलाओं ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और मौके से फरार हो गईं।
यह घटना आबकारी विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है, जहां महिला अधिकारी कविता राठौर सहित पूरी टीम को चकमा देकर मां-बेटी फरार हो गईं। संपर्क करने पर विभाग ने पुष्टि की कि दोनों महिलाओं के खिलाफ अब अतिरिक्त अपराध दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश जारी है और विभाग का दावा है कि जल्द ही उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।