भारतीय मजदूर संघ ने समस्याओं से अवगत कराया महाप्रबंधक को

कोरबा 30 जुलाई। दीपका विस्तार परियोजना क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से भारतीय मजदूर संघ ने कई बार महाप्रबंधक को अवगत कराया । परंतु प्रबंधन हर बार आश्वासन का झुनझुना पकड़ाकर शांत हो जाता है। एक बार फिर भारतीय मजदूर संघ ने एसईसीएल दीपका क्षेत्र महाप्रबंधक को पत्र लिखकर दीपका गेवरा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया ।

यह कार्यरत कर्मचारियों ने 22 सूत्रीय मांग का निराकरण जल्द से जल्द करने की गुजारिश उच्च अधिकारियों से की है । भारतीय मजदूर संघ ने विशेष रुप से प्रगति नगर कॉलोनी में व्याप्त लो वोल्टेज की समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की है।श्रमिक चौक से खदान चौक तक जाने के लिए जिस रोड का उपयोग किया जाता है वह पूर्ण रुप से जर्जर हो गई है । कॉलोनी में डस्ट की समस्या से लोग परेशान है। डीजल चोरी की घटनाओं में भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है। खदान में भ्रष्ट शेल्टर की व्यवस्था भी नहीं है। ठेका श्रमिकों को पेमेंट एचपीसी के तहत नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही अन्य मांगों के निराकरण हेतु भारतीय मजदूर संघ ने प्रबंधन से आग्रह किया है । उनका कहना है कि इन सभी मांगों को तत्काल पूर्ण किया जाए अन्यथा आने वाले दिनों में संघ के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Spread the word