पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा को पुन: जाँच किया जाएँ वरना छात्र करेंगे आंदोलन – अहसन मेमन

गरियाबंद. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय श्री आबिद ढेबर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के निर्देश से छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अहसन मेमन के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य को रवि शंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। अहसन मेमन ने बताया महाविद्यालयीन परीक्षा में शामिल बी.ए , बी.एस.सी , बी.कॉम एवं अन्य विषय संकाय के 73% छात्र – छात्राओं का परीक्षा परिणाम लगातार अनुत्तीर्ण दिया गया है । जिससे सभी छात्र-छात्राओं में अपने परीक्षा परिणाम को लेकर अत्यधिक असंतुष्टि है । सभी छात्र-छात्राओं को ज्ञात है कि जो छात्र दो विषय में अनुत्तीर्ण है वह नियमानुसार पुन: मुल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते है, परंतु हज़ारो छात्र छात्राएँ ऐसे भी है जिन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका लिखित परीक्षा में प्राप्त परीक्षा परिणामो से कई बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त होना चाहिए था। लेकिन छात्र छात्राओं को पूर्ण विश्वास होते हुए भी नियमअनुसार पुन: मुल्यांकन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है । जिस वजह से छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अहसन ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जाँच में लापरवाही हुई है जिसको पुन: जाँच करने की माँग की और कहा कि माँग पूरी ना हुई तो छात्र हित के लिए महाविद्यालय व विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे। गरियाबंद एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अनीश मेमन , फ़रदीन ख़ान , यमन ठाकुर रुपेश साहू , रेखराम साहू , राहुल साहू , नील साहू , वारिश वारसी , सूर्या प्रकाश , लुकेश दीवान , केतन साहू , ओमप्रकाश , हेमंत साहू राजेंद्र यादव दीपक तुषार अन्य शामिल रहे ।

Spread the word