निगम के ठेकेदारों का भुगतान लंबित: आर्थिक स्थिति खराब, कामबंद की चेतावनी
कोरबा 07 जुलाई। नगर निगम में विभिन्न मद से विकास कार्य कराने वाले ठेकेदार भुगतान पाने कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद भी भुगतान नहीं होने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। जिसे लेकर नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष असलम खान ने आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। भुगतान नहीं होने पर उन्होंने कार्य बंद करने की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन अध्यक्ष ने लिखे गए पत्र में कहा है कि जिन मद में कार्य ठेकदारों ने पूर्ण कर लिया है और उनका भुगतान प्रस्तावित मद में पैसा ना होने की वजह से अटका हुआ है, तो उनका यूसी बना के राज्य शासन को नहीं भेजा गया है या उन मद में सालो से राज्य शासन द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन मद के भुगतान निगम मद से कराने की कृपा करें, ताकि जो भी ठेकदार भुगतान के लिए सालो से परेशान हैं उनको राहत मिल सके। ठेकेदारों को भी बहुत सारे दायित्व का निर्वहन करना रहता है। जैसे पारिवारिक पालन पोषण, इलाज, बच्चो की स्कूल शिक्षा की फीस, व्यापारियों का भुगतान, मजदूरों का भुगतान, जीएसटी रिटर्न फाइल शामिल है, ऐसे कई दायित्व का निर्वहन करना होता है। लेकिन जिस प्रकार से नगर पालिक निगम कोरबा की भुगतान की दशा है। ठेकेदार काफी परेशान हैं। उन्हें जीवन यापन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आयुक्त से मांग की है कि ठेकेदारों के साथ बैठक कर समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए भुगतान कराया जाए। अन्यथा ठेकेदारों ने कामबंद की चेतावनी दी है।