हर सोमवार

🌑🌑टी एस सिंहदेव को मिली पहले उप-मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस हाईकमान ने तगड़ा दांव खेला है।छत्तीसगढ़ में आसन्न विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने प्रदेश के स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव बाबा को छत्तीसगढ़ का पहला उप-मुख्यमंत्री नियुक्त करने का फरमान जारी कर दिया है।उक्ताशय की जानकारी कॉंग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल ने जारी की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सरगुजा महाराज बाबा सिंहदेव की नियुक्ति का स्वागत किया है एवं एकजुटता का संदेश देते हुए कहा है”हम तैयार हैं”।इधर, खुद सिंहदेव ने कहा है कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है,उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ गठन के 23 वें साल में पहली दफे उप-मुख्यमंत्री की पद-स्थापना कर नियुक्ति की गई है।हाईकमान ने टीएस सिंहदेव को कॉंग्रेस का वफादार नेता व कुशल प्रशासक बताया है और कहा है कि उनसे कॉंग्रेस व राज्य को सीधा लाभ मिलेगा।गौरतलब यह भी है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूपेश-बाबा की जोड़ी “जय-वीरू” के नाम से प्रसिद्ध भी है।अब देखना है आगामी विधानसभा चुनाव में जय-वीरू की जोड़ी का कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

🌑🌑छत्तीसगढ़ में विश्व कप क्रिकेट का कोई मैच नहीं,,,

हमर छत्तीसगढ़ के खेल-नक्शे से विश्व कप क्रिकेट का अब एक भी मैच नहीं होगा।यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका कहा जा रहा है।बीसीसीआई ने आईसीसी विश्व लप क्रिकेट-2023 के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है,जिसमें छत्तीसगढ़ का नाम नहीं है।देश के 12 क्रिकेट स्टेडियमों में एक शहीद वीर नारायणसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का एक मैच होने की संभावना रही थी,लेकिन नए शेड्यूल में छत्तीसगढ़ की मेजबानी का ज़िक्र ना होने से क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है।

🌑🌑छत्तीसगढ़ से थल सेना में नवनियुक्त 4 लेफ्टिनेन्ट मुख्यमंत्री से मिले,,,,

हमर छत्तीसगढ़ से भारतीय थलसेना में नवनियुक्त 05 में से 04 लेफ्टिनेंटों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास- कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।इन 05 नवयुवकों में कांकेर से धनंजय साहू, बालोद से चिन्मय ठाकुर, शक्ति से सौरभ कपूर, रायपुर से कुशाग्र गर्ग तथा भिलाई से प्रिंस बत्रा ने प्रशिक्षण के चार वर्ष में पूरा करने पर लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिली है।ये सभी जुलाई में कार्यभार सम्हालेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सैन्य अधिकारियों को नियुक्ति पे बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

🌑🌑भिलाई के खिलाड़ीअमितसिंह ने रिकॉर्ड पुशअप्स किए,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी अमित सिंह ने 30 सेकेंड्स में स्थापित पुश अप्स के अपने ही रिकार्ड्स को तोड़कर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है।अमितसिंह ने 30 सेकेंड्स में 52 पुश अप्स मारे हैं जबकि पूर्व में इन्होंने ही 30 सेकेंड्स में 46 पुश अप्स किया था,जिसे खुद ही तोड़कर नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।नया रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय भी बने हैं अमितसिंह।इनका कहना है ये उपलब्धि बिना किसी के सहयोग से प्राप्त की है।अमितसिंह श्री विजयसिंह के सुपुत्र हैं।

🌑🌑दुर्ग पुलिस की बिलासपुर में महादेव ऑनलाइन सट्टा पर बड़ी कार्रवाई,,,,,

दुर्ग ज़िले के जामुल थाना के एन्टी क्राइम व सायबर यूनिट ने बिलासपुर पुलिस के संयुक्त अभियान से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा पर जंगी कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है।संयुक्त पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा में 07 आरोपियों समेत 04 लेपटॉप,23 मोबाइल,एटीएम कार्ड,चेक बुक व अन्य दस्तावेज़ बरामद किया है।बताते हैं राजकिशोर नगर क्षेत्र में दो सत्ता पैनलों से बड़ा सट्टा कारोबार संचालित किया जा रहा था,जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है और बड़ी मात्रा में साधन-सामग्री को बरामद किया है।इस सट्टा अभियान में पूर्ण बहादुर,अनूप शर्मा,जुगनू सिंह,शमीम खान,शुव मिश्र,इमाम्वेल खलको,विजय साहू,अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।इन लोगों ने एस पी शलभ सिन्हा के निर्देशन में प्रभात कुमार,राजीव शर्मा,आशीष बंछोर ने गिरफ्तारी व अन्य वैधानिक कार्रवाई की है।

🌑🌑नेशनल गेम्स-गुजरात में 172 पदकवीर खिलाड़ी सम्मानित,,,

हमर छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात में 36 वें राष्ट्रीय खेलों (नेशनल गेम्स )में विजयी 172 पदकवीर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए सभी खेल संघों से मिलकर काम करने कहा,साथ ही खेलों को राजनीति से अलग रखने पर ज़ोर दिया।मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों व कोच को 16 लाख रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की।भूपेश बघेल ने सभी पदकवीर खिलाड़ियों की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को पहचान मिलने से हम सभी गौरवांवित होते हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय खेलों में व्यक्तिगत तथा टीम स्पर्धाओं विजयी 64 खिलाड़ियों,विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले 89 खिलाड़ियों तथा 38 कोच-प्रबंधकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष-विधायक कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ ओलिम्पिक के महासचिव- विधायक देवेंद्र यादव, निगम के पूर्व उपमहापौर गजराज पगारिया समेत खेल संघों के पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।

🌑🌑देश के मशहूर शायर अहमद फ़राज़ फरमाते हैं,,
//”शहर वालों की मोहब्बत का मैं कायल हूँ मगर,,,,
मैंने जिस हाथ को चूमा वो ही खंज़र निकला”//🌑🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Spread the word