अभनपुर-राजिम-पाण्डुका सड़क निर्माण अंतर्गत पेड़ कटाई के बदले रोपे जायेंगे 10 गुना पौधे

वन विभाग द्वारा कुल 38 हजार 450 पौधों का किया जायेगा रोपण

गरियाबंद 30 जून 2023. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130सी के अंतर्गत 40 किलोमीटर लम्बाई की अभनपुर-राजिम-पाण्डुका टू-लेन सड़क निर्माण अंतर्गत काटे गये वृक्षों के बदले 10 गुना पौधे लगाये जायेंगे। न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा टू-लेन मय पेव्हट सोल्डर निर्माण कार्य के लिए कुल 3 हजार 845 नग वृक्षों के विदोहन के एवज में 10 गुना पौधे यानी 38 हजार 450 पौधों के रोपण के शर्त पर अनुमति दी गई है। वन संरक्षक सह प्रभारी वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद वन मंडल ने बताया कि 38 हजार 450 पौधों के रोपण के लिए कार्य योजना बनाये गये हैं। इसके अंतर्गत परिक्षेत्र फिंगेश्वर अंतर्गत 250 पौधे वर्ष 2022 में ही कृष्णकुंज में रोपित किये जा चुके हैं। परिक्षेत्र छुरा अंतर्गत छुरा में कृष्णकुंज अंतर्गत 750 पौधे वर्ष 2022 में रोपित किये जा चुके हैं। इसी प्रकार वन परिक्षेत्र गरियाबंद अंतर्गत वन कक्ष क्रमांक 534, 539 बीट घुटकुनवापारा एवं मालगांव में वर्ष 2023-24 में 37 हजार 450 पौधों के रोपण प्रस्तावित किये गये हैं। वन संरक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130सी के 168.520 से किलोमीटर 196.400 मदांगमुड़ा से खुटगांव के मध्य टू-लेन मय पेव्हट सोल्डर के निर्माण कार्य के लिए न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा वृक्षों को शासन के हित में विदोहन किये जाने के एवज में 1 अनुपात 10 पौध रोपण के शर्त पर अनुमति प्रदान की गई है।

Spread the word