लायन राजकुमार अग्रवाल की रीजन एवं जोन स्टाफ मीट आयोजित

कोरबा 03 जनवरी। लायन राजकुमार अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन ने आयोजित की रीजन एवं जोन स्टाफ मीट। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन 8 के रीजन चेयरपर्सन लायन राजकुमार अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपस्थित रहे। साथ ही जोन चेयरपर्सन लायन राजेष अग्रवाल, एमजेएफ लायन कैलाषनाथ गुप्ता, लायन शैलेष सिंह सोमवंषी, पीएमजेएफ लायन जयप्रकाष अग्रवाल पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एवं क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभांरभ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं तिलक रोली से किया गया। रीजन एवं जोन स्टाफ मीट मे लांयस क्लब चाम्पा, लांयस क्लब अकलता सिटी, लांयस क्लब कोरबा गुरुकुल, लांयस क्लब जांजगीर नैला, लांयस क्लब बालको, लांयस क्लब ऑफ कोरबा, लांयस क्लब कोरबा एवरेस्ट, लांयस क्लब एनटीपीसी जमनीपाली, लांयस क्लब कोरबा विद्युत नगर, लांयस क्लब कटघोरा छुरी के सभी पदाधिकारिगण उपस्थित रहे। तीनों जोन के जोन चेयरपर्सन ने रीजन चेयरपर्सन ला राजकुमार अग्रवाल को अपने जोन के अंतर्गत आने वाले सभी क्लबों के अब तक हुए सेवा एवं प्रशासनिक कार्यों से अवगत करवाया।

रीजन चेयरपर्सन द्वारा सभी की रिपोर्टिंग पर समीक्षा करते हुए एमजेएफ, नये क्लब विस्तार एवं सदस्य संख्या वृद्धी कर डि. के लक्ष्य पूर्ण करने के सहयोग पर आग्रह किया गया एवं आगामी योजनाओं पर उनको प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने सारगर्भित उद्बोधन मे पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल ने लायनवाद के प्रोटोकाल के साथ सेवाकार्यों को करने का मार्गदर्शन दिया, साथ ही सभी क्लबो के सेवा एवं प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए शानदार रीजन एवं जोन मीट की भुरी-भुरी प्रशंसा की। उद्बोधन की कड़ी के पश्चात मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भंेटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन लायन संतोष खरे एवं आभार क्लब सचिव लायन रविषंकर सिंह द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम मे लायंस क्लब कोरबा से ला. नंदकिषोर अग्रवाल, ला. एस.के. अग्रवाल, ला. कामायनी दुबे, ला. मीना सिंह, ला. शहनाज शेख, ला. मधु पाण्डेय एवं अन्य क्लबों से लायन ला. गोपाल केडिया, ला. पवन अग्रवाल, ला. महेष अग्रवाल, ला. एस. मुखर्जी, ला. आर.के. यादव, ला. जसपाल सिंह, दषरथ शर्मा, ला. बृजमोहन दुबे, ला. दिलीप सेठ, ला. बाबुल दत्ता, ला. दीपक गर्ग, ला. अजय धनोदिया, ला. रितेष केडिया, ला. नीतू गुप्ता, ला. अजय राठौर, ला. जी.आर. साहू एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Spread the word