बस्तर 03 जनवरी। तीन दिन से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का आज पुलिस ने शव बरामद कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार इलेक्ट्रानिक पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले तीन दिनों से लापता था, उसके भाई युकेश चंद्राकर ने कल बीजापुर थाने में गुमशूदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूकलैंडन यार्क के साथ एक टीम गठित की गई जिसके तहत आज पुलिस ने एक सेप्टीटैंक में मुकेश चंद्राकर की लाश बरामद की। जिस इलाके में शव बरामद किया गया वह किसी ठेकेदार का है, पुलिस जांच में जुटी है विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Spread the word