गरियाबंद में मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक, गणवेश एवं सायकल का किया गया वितरण

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ हुए शामिल

गरियाबंद 30 जून 2023. गरियाबंद में वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तक, गणवेश एवं साईकिल का वितरण किया गया। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल दिव्यांग विद्यार्थियों को ट्रायसिकल एवं विशेष उपकरण भी बांटा गया। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी- कर्मचारियों ने स्कूली बच्चों का स्वागत कर उन्हें बेहतर पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मन लगाकर पढ़ाई करते हुए समाज का नाम रोशन करने की भी प्रेरणा दी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये थे। इसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न शैक्षिक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस दौरान मौके पर अतिथियों ने सभी स्टॉलों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वर नेताम, जनपद अध्यक्ष गरियाबंद श्रीमती लालिमा ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. चौहान, डीएमसी श्री एस.के. नायक, जनपद उपाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव, जनपद सदस्य श्री छबीलाल, पार्षदगण श्री संदीप सरकार, श्री रितिक सिन्हा, श्रीमती विमला साहू, श्रीमती प्रतिभा पटेल, श्रीमती ज्योति साहनी, श्रीमती पदमा यादव, सुश्री नीतू देवदास, श्री गैंदलाल सिन्हा, श्री रमेश मेश्राम, श्री अवध राम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण, स्कूली बच्चे एवं नागरिकगण मौजूद रहे।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उन्हें अच्छा पढ़ाई करते हुए समाज और देश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल-कूद में भी भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे बच्चो को पढ़ाई का उत्कृष्ट माहौल मिल रहा है। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने भी स्कूली बच्चों का स्वागत कर उन्हें अच्छे पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दी।

अटल लैब, बालवाड़ी, समावेशी शिक्षा की लगी प्रदर्शनी

जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा द्वारा विभिन्न कंपोनेंट आधारित योजनाएं एवं कार्यक्रम अंगना म शिक्षा, बालवाड़ी, 100 दिन 100 कहानियां, पूर्व व्यवसायिक शिक्षा, गणित एवं विज्ञान क्लब, समावेशी शिक्षा, शाला सुरक्षा योजना, अटल टिंकरिंग लैब, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सरस्वती सायकल योजना, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, ओरल रीडिंग फ्लुएंसी, योग, कबाड़ से जुगाड़, स्कूल रेडीनेस, टॉय पेडागोजी स्टॉल लगाकर शासन की महती योजना का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथियों के कर कमलों से सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत बच्चों को साइकिल वितरण किया गया।

कक्षा पहली से आठवीं तक निशुल्क एवं समावेशी शिक्षा अंतर्गत निशुल्क पाठ्य पुस्तक व गणवेश का वितरण किया गया। निशुल्क साइकिल, पाठ्यपुस्तक, गणवेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। शिक्षा का संदेश देता हुआ ’स्कूल आ पढ़े बर जिंनगी ला गढे बर’ की थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। छत्तीसगढ़ की मनोहारी पारंपरिक गीतों पर भी बाल प्रतिभाओं ने अपनी चमक बिखेरी। दादी नानी की प्रेरक कहानियों पर भी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। स्वस्थ भारत समृद्ध भारत की संकल्पना पर आधारित योग नृत्य ने भी दर्शकों को खूब लुभाया।

Spread the word