लावारिश मृतका की लाश लेने पहुंचे वारिश
कोरबा 27 जून। जिला अस्पताल में दो माह तक उपचार कराने के बाद चार दिन पूर्व मृत हुई वृद्धा की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए आज सुबह उसके वारिश पुत्री और दामाद पहुंचे और वहां से आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने उसकी लाश लेकर मुड़ापार बस्ती के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार सीतामणी मेनरोड में गंभीर हालत में पड़ी 70 वर्षीय वृद्धा को विगत 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लवारिश हालत में भर्ती कराया गया था। उस समय वृद्धा के कोमा में होने के कारण उसका नाम पता नहीं मिल पाया था। बाद में होश आने पर उक्त वृद्धा ने अपना नाम सरस्वती देवी पति धनेसर प्रसाद निवासी सीतामणी होने की जानकारी दी थी। जिसके वारिश के संबंध में अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा था। इसी बीच विगत 23 जून को उक्त वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। लगातार तीन दिनों तक उसके शव को मच्र्युरी में वारिशान के लिए शिनाख्त वास्ते रखा गया था। अस्पताल चौकी एवं मीडिया के माध्यम से उक्त वृद्धा के वारिश के संबंध में सूचना दिए जाने पर अंतत: मुड़ापार निवासी योगेश्वरी देवी उम्र 41 अपने पति रामू के साथ आज सुबह जिला अस्पताल पहुंची और अस्पताल चौकी प्रभारी रविन्द्र जनार्दन को वैधानिक प्रक्रियाएं पूर्ण कराकर उनके द्वारा सुपूर्द किये जाने पर अपनी मां की लाश को अंतिम संस्कार के लिए मुड़ापार के लिए रवाना हो गई।