ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, गंभीरावस्था में अस्पताल दाखिल
कोरबा 27 जून। जिले के कटघोरा वन मंउल अतंर्गत पसान रेंज के रानीगढ़ी बनखेता में भालू द्वारा हमला किए जाने से पंडो जाति का एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रानी गढ़ी बनखेता निवासी बनस राम पंडो उम्र 36 वर्ष पिता भागीरर्थी रविवार की शाम हल बनाने के लिए लकड़ी काटने पहाड़ पर स्थित जंगल गया था। लकड़ी काटकर जब वह वापस आ रहा था। तभी जंगल के कक्ष कमांक पी. 226 में उसका सामना एक खुखार भालू से हो गया बनस राम को देखते ही भालू उसपर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहाल हो गया। किसी तरह भालम के चंगूल से अपने आप छुड़ाने के बाद उसने गांव वालो को मदद के लिए गुहार लगाई बनस राम की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे और घायल बनस राम को उपचार के लिए पीएससी पसान भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीण की दशा को देखते हुए पेंडा्र जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया । सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल-चाल जानने के साथ ही उसे तत्कालिक सहायता राशि रूपए 500 उपलब्ध कराया।