छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचा परिवार
कोरबा 27 जून। जिले के खदानों में किए जा रहे हैं हैवी ब्लास्टिंग की वजह से लोग ना ही घर के अंदर सुरक्षित है और ना ही घर के बाहर। ताजा मामला कुसमुंडा क्षेत्र का है, जहां जीएम ऑफिस के सामने बने रेस्क्यू कॉलोनी के क्वार्टर नंबर आरएम 11 में निवासरत कुसमुंडा खदान में पदस्थ सीनियर डंपर ऑपरेटर निरंजन सिंह का परिवार बेहद डरा हुआ हैं। निरंजन सिंह ने बताया कि वे सभी अपने बेडरूम में सो रहे थे।
इसी दौरान उनकी बेटी ने उन्हें उठाया और कहा कि पापा उसके सिर के ऊपर कुछ रेत मलबा जैसा गिर रहा है तो निरंजन ने छत की तरफ देखा और सभी को तुरंत बिस्तर से उठ जाने को कहा। जैसे ही सभी लोग बिस्तर से उठे, छत का प्लास्टर भरभरा कर बिस्तर पर जा गिरा। अगर कुछ पल और देरी हो जाती तो छत के प्लास्टर का यह बड़ा सा टुकड़ा बेड में सोए लोगों के सिर पर जा गिरता। हालांकि इस दौरान निरंजन सिंह के हाथ में मामूली चोट भी आई है। निरंजन सिंह ने बताया कि कॉलोनी के क्वार्टर बेहद जर्जर हो चुके हैं, कुछ वर्ष पूर्व घर के छत की मरम्मत की गई थी। ये मरम्मत किस तरह से हुई है इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिल रहा है। छत के बाहरी हिस्से में तारपॉलिन का काम किया गया है जो सही ढंग से नहीं हुआ है। जिस वजह से छत पर भी पानी जमा हो रही है और सीपेज की वजह से भी छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है।