बीते 05 साल में कोरबा शहर को विकास के लिए तरसाया, हमनें फिर से लाया विकास के ट्रैक परः उद्योग मंत्री
कोरबा 27 दिसंबर। वार्डों की जरूरतों को पूरी कर और समस्याओं का निदान कर शहर को सुन्दर और समृद्ध बनाने की परिकल्पना के क्रम में नगर विधायक, छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को भिलाईखुर्द और बुधवारी में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कुल 1.34 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशीला रखी।
1.34 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की भिलाईखुर्द और बुधवारी में रखी नींव
भिलाईखुर्द में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि बीते कई वर्षों से इस वार्ड को विकास कार्यों से अछूता रखा गया, लेकिन अब विष्णु देव के सुशासन में एक साथ पांच विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। बीते 5 साल में पूरे शहर को विकास कार्यों के लिए तरसाया गया लेकिन हमारी सरकार ने शहर को विकास के ट्रैक पर फिर से ले आया है। मंत्री श्री देवांगन ने मंच से ही भिलाईखुर्द के खेल मैदान के विकास के लिए 10 लाख के स्वीकृति की घोषणा की। उन्होने कहा की जल्द ही इस कार्य के लिए राशि जारी कर दी जाएगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की अभी तो सिर्फ एक साल में ही इतना काम हुआ है, आने वाले वर्षों में तेजी से और काम करवाए जाएंगे।इसी तरह बुधवारी बाजार के समीप भूमि पूजन कार्यक्रम में तीन वार्डों के सात विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही निषाद समाज के पदाधिकारी के साथ महाराजा गुहा राज की पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, कोरबा मंडल के अध्यक्ष योगेश मिश्रा, परविंदर सिंह, पार्षद सुफल दास, रामधन, शैलेंद्र सिंह, अनुज जायसवाल, अजीत कैवर्ट, कृष्ण कैवर्ट सहित अन्य उपस्थित रहे .
इन कार्यों की हुई शुरुआत
वार्ड क्र. 23 रविशंकर शुक्ल नगर में नाली निर्माण कार्य लागत 18 लाख, वार्ड क्र. 24 क्षेत्रातंर्गत महाराणा प्रताप नगर में क्रांकिट पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य लागत 7.03 लाख, वार्ड क्र. 25 क्षेत्रांतर्गत सी.सी. रोड़ एवं नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 25 रोहीदास समाज भवन रिकान्डो रोड़ में फर्शीकरण एवं शौचालय निर्माण कार्य, लागत 5 लाख, वार्ड क्र. 24 महाराणा प्रताप नगर कोरबा में दुर्गा पंडाल परिसर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 4 लाख, वार्ड क्र. 25 अंतर्गत बुधवारी में बाउंड्रीवाल, किचन शेड, अतिरीक्त कक्ष शौचालय, बोर निर्माण कार्य, लागत 25 लाख, वार्ड क्र. अंतर्गत छत्तीसगढ़ कलार महासभा परिक्षेत्र कोरबा में अहाता निर्माण, अतिरिक्त कक्ष एवं किचन शेड निर्माण कार्य लागत 15 लाख के कार्यों की आज शुरुआत हुई।
वार्ड क. 8इमलीडुग्गू कुम्हार मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य , लागत 10 लाख ,वार्ड क. 09 में रापाखर्रा धीवर मोहल्ला में सी सी रोड निर्माण, 7 लाख भिलाई खुर्द क.02 में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य लागत 5 लाख रापा खर्रा बस्ती में मुक्तिधाम निर्माण लागत 8 लाख बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शेड निर्माण 5 लाख , शनि मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण लागत 10 लाख के कार्य की आधारशिला रखी गई।