कोरबा के चोटिया सहित राज्य में खुलेंगे 14 नये पुलिस थाना
कोरबा 27 दिसम्बर। राज्य शासन ने जिले के चोटिया में नया पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 14 थाना खोले जाएंगे।
योजना के तहत रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा गया है। यह पत्र 2025-26 के दौरान इन जिलों के विभिन्न स्थानों पर नए पुलिस थाना स्थापित करने के संबंध में है।
नए पुलिस थानों के प्रस्तावित स्थानों में निम्नलिखित शामिल हैं:
रायपुर: राजातालाब नूरानी चौक
बलौदाबाजार: निपनिया
महासमुंद: बड़े साजापाली, गढ़ फुलझर
धमतरी: सिंगपुर, आमदी, नगर पालिका निगम शहरी क्षेत्र
बालोद: मंगलतराई, करहीभदर, लाटाबोड
सारंगढ़-बिलाईगढ़: गोड़म
कोरबा: चोटिया
जशपुर: तमता
बस्तर: धरमपुरा, आड़ावाल
कांकेर: कापसी
कोंडागांव: कुएं
बीजापुर: पुजारी कांकेर, कोण्डापल्ली
नारायणपुर: गारपा, कस्तुरमेटा, फरसबेड़ा, तोके, गोमांगल, कुतुल
सुकमा: एलमागुण्डा, डब्बाकोन्टा, पुरना, चिंगापरम, सिलगेर
इन नए पुलिस थानों की स्थापना से इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सुरक्षा और प्रशासनिक सुविधा मिल सके।