महापौर ने किया आर.आर.आर. सेंटर का शुभारंभ
कोरबा 30 मई। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर में आर.आर.आर. अर्थात रिसाईकल-रिडयूज-रियूज सेंटर का महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी.नगर जोन स्थित वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर में जिस प्रकार से स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर जाकर सुखा एवं गीला कचरे एकत्रित किया जाता है, उसी प्रकार से लोगों के घरों से पुराने कपड़े व पुस्तक इत्यादि वस्तुयें घर-घर पहुंचकर एकत्रित करते हुए एस.एल.आर.एम.सेंटर में जमा करेंगी ताकि उन पुरानी वस्तुओं को जो जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा सके, जिससे उन वस्तुओं का दोबारा उपयोग हो सके।
उक्त अवसर पर महापौर श्री प्रसाद ने जनमानस से अपील किया कि ऐसी जरूरतमंद वस्तुएं जो लोगों के काम आ सकती है परन्तु वह आपके लिए वस्तुएं अब कबाड़ हो चुकी हैं, कृपया उन्हें इधर- उधर वार्ड में फेंकने से सफाई व्यवस्था में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अत: नगर को स्वच्छ बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उन वस्तुओं को स्वच्छता दीदियों को उपलब्ध करावें ताकि जरूरतमंदों को वितरित कराया जा सके। इस तरह की योजना को इस वार्ड के अलावा अन्य वार्ड में स्थित कुल 19 एस.एल.आर.एम.सेंटरों में भी बैंकनुमा प्रबंधन आगे चलकर किया जावेगा, जिससे अन्य वार्डो में बने सेंटरों से भी इस योजना का लाभ वार्डवासी उठा सकें।
इस अवसर पर वार्ड क्र. 02 में मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, प्रदीप जायसवाल, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, पार्षद आरती अग्रवाल, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, गौरव सिंह, दिलेश्वरी खुंटे, सुधा मजूमदार, धनमोहन रात्रे, नवीरा गुप्ता, अर्पिताराम, निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्वच्छता दीदियॉं उपस्थित थी।
विशेष स्वच्छता अभियान का भी महापौर ने किया शुभारंभ
इसके पश्चात महापौर श्री प्रसाद वार्ड क्र. 01 मिशन रोड पर पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होने कहा कि मानसून के पूर्व नाले-नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नगर निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डवासियों से सहयोग अपेक्षित है, कृपया वे घर का कचरा इधर-उधर नालियों एवं सड़कों पर न फेंके। नाले-नालियों, सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी सहभागिता एवं अपने योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्था, क्लब आदि से भी उन्होने सहभागिता प्रदान करने हेतु जनसहयोग लेकर सम्पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य वर्षा ऋतु के पूर्व पूर्ण कर लेने की समझाईश साथ में चल रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी। उक्त अवसर पर साथ में मेेयर इन काउंसिल सदस्य व वार्ड पार्षद संतोष राठौर, एम.आई.सी.सदस्य प्रदीप जायसवाल, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, गौरव सिंह, दिलेश्वरी खुंटे, सुधा मजूमदार, धनमोहन रात्रे, नवीरा गुप्ता, अर्पिताराम, निगम के अधिकारी व कर्मचारियों थे।