अवैध रूप से डंप की गई 20 ट्रैक्टर रेत के मामले में खनिज विभाग ने की कार्यवाही

कोरबा 30 मई। कोरबा जिले में अवैध रेत तस्करों पर अब माइनिंग विभाग पूर्ण रूप से शिकंजा कसने की तैयारी में है जहां कुछ दिन पहले बरमपुर में अवैध रेत तस्करी को लेकर 90 ट्रैक्टर रेत की जब्ती बनाई गई थी तो वहीं अब बुधवारी मुड़ापार रोड स्थित सामुदायिक भवन के अहाते में अवैध रूप से डंप की गई 20 ट्रैक्टर रेत के मामले में खनिज विभाग ने कार्यवाही की है।

जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि जिले में दो बड़ी रेत खदाने स्वीकृत है जो कि लीगल तरीके से संचालित हैं पहली बांगो और दूसरी कुटेशर नगोई वही 11 रेत खदानों के आशय पत्र जारी किए गए हैं और सात रेत खदानों के घोषणापत्र जारी किए गए, खनिज विभाग ने मई माह में अवैध रेत परिवहन के 28 मामलों पर और 3 अवैध रूप से डंप किए गए रेत के मामले पर कार्यवाही की है।

ज्ञात हो कि जिले के नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रेत तस्करों ने अवैध रेत को काली कमाई का जरिया बना लिया है और आम जनों सहित निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों को भी मनमाने ढंग में रेत बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं जिस पर अब खनिज विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है । रेत तस्कर अवैध रूप से रेत तस्करी को अंजाम देते हैं तो विभाग उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा।

Spread the word