मंदिर परिसर में घुसा दंतैल, मचा हड़कंप
कोरबा 13 मई। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में हाथियों का आतंक जारी है। जहां कटघोरा के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में 24 हाथी घूम रहे हैं वहीं कोरबा वनमंडल के कुदमुरा, पसरखेत व बालको रेंज में 41 हाथी तीन अलग-अलग झुंडों में विचरणरत हैं। केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में मौजूद हाथियों में से एक दंतैल हाथी बीती रात बिछड़कर मातिनदाई मंदिर परिसर में घुस गया जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और मंदिर परिसर में मौजूद दंतैल को खदेडऩे की कार्रवाई की। कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में सक्रिय 23 हाथियों का दल बैगामार होते हुए चचिया के निकट पहुंच गया है। आज हाथियों के इस दल को कुदमुरा व चचिया के बीच जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों के आगे बढ़कर करतला परिक्षेत्र में पहुंचने की संभावना है जिसे देखते हुए वहां के अमले को सतर्क कर दिया गया है। चचिया व आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों को तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल जाते वक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है वहीं हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखने की भी समझाईश दी गई है। बालको के दूधीटांगर क्षेत्र में अभी भी 5 हाथी डेरा डाले हुए हैं। वहीं पसरखेत के पतरापाली में 13 हाथी एक सप्ताह से भी अधिक समय से जमे हुए हैं। हाथियों की इस क्षेत्र में लगातार विचरण करने से ग्रामीण दहशत में हैं।