हिन्दू नववर्ष पर साज-सज्जा का संकल्प लिया नागरिक संगठनों ने

कोरबा 24 मार्च। चौत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा। इसी दिन नवरात्र सहित कई पर्व मनाए जाएंगे। विक्रमादित्य के विक्रय संवत, चेट्रीचंड्र सहित कई संयोग इसके साथ जुड़े हुए हैं। कोरबा शहर और जिले में हिंदू नववर्ष पर साज-सज्जा के लिए नागरिक संगठनों ने निर्णय लिया है। अपने स्तर पर वे इस काम को करेंगे।
विवेकानंद सेवा सदन कुआंभऋा में धर्म जागरण मंच की एक बैठक पिछली शाम रखी गई। स्वामी भजनानंद सेवा आश्रम केंदई की संचालिका साध्वी गिरिजेश नंदिनी अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। विभिन्न समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग इसमें शामिल हुए। बलिदान दिवस की औपचारिकता के साथ नववर्ष पर विचार मंथन हुआ। समाज से आह्वान किया गया कि वह अपने घरों और प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से भगवा ध्वज लगाए और दूसरों को भी प्रेरित करे। सभी ने इसका समर्थन किया। शहर की कालोनियों को भगवा ध्वज से युक्त करने के लिए लोगों ने अपने-अपने स्तर पर इस काम में जुटने की बात कही। युवाओं से भी सहयोग लिया जाएगा। उपनगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण अंचल के लिए भी इस प्रकार की योजना पर जोर दिया गया।