आरएसएस नगर में रुक्मिणी मंगल की धूम, कृष्ण रंग में डूबे भक्त

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया महिला मंडल ने
कोरबा 24 मार्च। प्रेम के सागर माधव को केवल ज्ञान प्रिय नहीं ,उन्हें प्रेम युक्त ज्ञान प्रिय है। ठीक उसी भांति जैसे सत्य बोलो पर मीठा बोलो। प्रेम युक्त ज्ञान के प्रभाव से महज दो दिनों के लिए गोपियों को ज्ञान ,यथार्थ की शिक्षा देने गए उद्धव का सूखा ज्ञान प्रेम में बदल गया। वे 6 माह गोपियों के बीच रहकर प्रेम युक्त ज्ञान लेकर योगेश्वर द्वारिकाधीश के पास लौटे। उक्त बातें पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री ने पंडित रविशंकर शुक्लनगर स्थित कपिलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठवें दिवस उद्धव गोपी संवाद कथा प्रसंग के दौरान कही।
आचार्य शास्त्री ने बताया कि गोपियों को ज्ञान की शिक्षा देने गए ब्रहज्ञानी उद्धव ने जब गोपियों से कहा कि भगवान कृष्ण साधारण नहीं परमयोगी हैं, आप जीवन में योग करें। उद्धव के इस वचन को सुनकर गोपियों ने कहा कि हम योग करें तो किसके लिए ,एक मन था उसे तो कन्हैया ले गया,दूसरा मन ही नहीं रहा हमारे पास। 20 लाख के कार्यों की घोषणा मेयर ने की आयोजन में कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत अतिथि के तौर पर शामिल हुई। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की और इस क्षेत्र में जन महत्व के 20 लख रुंपए के कार्यों को करने की घोषणा की। लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। कथावाचक भागवत किंकर कृष्ण शास्त्री ने महापौर के उदार चरित्र का स्वागत किया और कहा की संजू देवी में कुशल शासक के गुण देखते हैं।