मोबाइल दुकान में और घर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले का किया गया पर्दाफाश
थाना बालको पुलिस ने 2 चोरियों का किया खुलासा
कोरबा 28 अप्रैल। थाना बाल्को में प्रार्थी मो. अली पिता वाहिद अली उम्र 45 वर्ष सा. कैलाश नगर थाना बालको द्वारा दिनांक 12.02.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल दुकान के शीट को तोड़कर अंदर घुस कर कुल 30,000 / रूपये का मोबाईल एवं हेडफोन आदि सामान को चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 146 / 23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। साथ ही दिनांक 26.04.2023 को साडा कालोनी बालको निवासी प्रार्थी लखन लाल श्रीवास पिता स्व. मेलूराम श्रीवास उम्र 40 वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की बीती रात किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के आंगन में रखे एक मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कमांक सी.जी. 12 AY 3460 को चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 282 / 23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
दोनों प्रकरणों में अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम पता तलाश में लगी हुई थी। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर कि राजेश टोप्पो निवासी केशलपुर बालको मोटरसाइकिल और मोबाइल बेचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहा है, पुलिस टीम के द्वारा राजेश टोप्पो ग्राम केशलपुर बालको को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। आरोपी द्वारा पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। बाद में मोबाईल दुकान में अकेले व मोटर सायकल को एक नाबालिग़ बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी चोरी के मोबाईल व मोटर सायकल को अपने घर में छिपा कर रखा था। जिसे पुलिस की टीम ने उसके घर से बरामद किया। आरोपी व विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।