कांग्रेस पार्टी विधानसभावार समीक्षा कर कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने में जुटी
कोरबा 27 अप्रैल 2023। रामपुर विधान सभा में प्रथम आगमन पवन रात्रे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एलडीएम समन्वयक हरीश परसाई एलडीएम रामपुर विधानसभा पाली तानाखार एलडीएम समन्यवयक गजेंद्र चंद्रा का रामपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी विधानसभावार समीक्षा कर कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने में जुट गईं है। इसी कड़ी में पार्टी के नेताओं ने करतला के सद्भावना भवन में रामपुर विधानसभा की समीक्षा की। बैठक में एलडीएम के रामपुर विधानसभा समन्यवक हरीश परसाई ने जनता से जुडऩे का उपाय बताया और आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने का मंत्र भी दिया एवं ब्लॉक से लेकर बूथ तक प्रभारी बनाने की बात कही।
करतला ब्लाक के सद्भावना भवन में रामपुर विधान सभा क्षेत्र लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत् समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी के संबध में चर्चा और पार्टी के काम काज की समीक्षा की गई। आगामी चुनाव रणनीति बनाते हुए वक्ताओं ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की बात कही। बैठक में एमएलडी गजेंद्र चन्द्रा ने सुझाव रखते हुए कहा कि गांव-गांव में जाकर जनता की छोटी से छोटी समस्या का भी समाधान करे। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ग्रामीणों को जनचौपाल के माध्यम से जानकारी देने मुख्य बिंदु पर चर्चा की।
बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय समन्वयक पवन रात्रे,रामपुर विधानसभा पूर्व विधायक श्यामलाल कँवर, कोरबा जिला अध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि एवं आईडीएम रामपुर विधानसभा समन्वयक हरीश परसाई, पंचायती राज संगठन अध्यक्ष फूलसिंह राठिया, साँसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीलिमा लखन घृतलहरे, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती धनेश्वरी कँवर, करतला ब्लाक अध्यक्ष दौलतराम राठिया, बरपाली ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती हरकुमारी बिंझवार, गजेंद्र चंद्रा पाली तानाखार विधानसभा समन्वयक, अशोक सिंह सांसद प्रतिनिधि, महिला कांग्रेस पूर्व बरपाली अध्यक्ष, श्रीमती मेहंदी चौहान रामपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवम राय, आईटी सेल सोशल मीडिया रामपुर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, शैलेन्द्र राय, मनोज दुबे खिलावन देवांगन, बीसीसी बरपाली मीडिया प्रभारी रामकुमार चौहान, एनएसयूआई अध्यक्ष बंटी प्रजापति, शांति स्वरूप, प्रकाश महंत,राजू खत्री, नसर खान, प्रवीण ओगरे, दिलेश्वर राठिया, धर्मराज अग्रवाल महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस किसान कांग्रेस, सेवा दल जिला,जनपद प्रतिनिधि सरपंच एपंच, सहित रामपुर विधान सभा के कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।