पसान रेंज में दंतैल हाथियों ने फिर ढहाया मकान, ग्रामीणों में दहशत
कोरबा 27 अप्रैल 2023। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में दंतैल हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। यहां दो की संख्या में जीपीएम जिले से पहुंचे दंतैल हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं और ग्रामीणों के घर तोडऩे के साथ ही खेतों में लगे धान की रबी फसल को भी रौंद रहे हैं जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनमें गहरा आक्रोश है।
हाथियों ने बुधवार की रात एक बार फिर तराईमार गांव में पहुंचकर बाबूलाल नामक एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया। वहीं सोहन के खेत में लगे धान की फसल को रौंद दिया। हाथियों ने बलबहरा में भी कहर ढाया और जगदीश के मकान को निशाना बनाते हुए काफी नुकसान पहुंचाया। दंतैल हाथियों के तराईमार व बलबहरा में पहुंचने तथा उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के बीट प्रभारी ईश्वर दास मानिकपुरी अपनी अन्य साथी के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से उत्पाती दंतैल हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमला और ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल हाथियों ने जंगल का रूख किया। हाथियों को जंगल जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले ग्रामीण दंतैल हाथियों के उत्पात से काफी सहमे हुए थे और अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे। इससे पहले हाथियों ने मंगलवार की रात को भी तराईमार में कीर्ति नामक महिला के घर को ध्वस्त कर दिया था। इतना ही नहीं वहां रखे धान, चावल, महुआ सहित अन्य अनाज को चट करने के साथ ही आलमारी पलंग व घरेलू सामानों को भी तहस.नहस कर दिया था। जानकारी के अनुसार दंतैल हाथी कल शाम ढलने के बाद जंगल से निकले और तरईमार गांव में साढ़े आठ बजे रात को पहुंचकर उत्पात मचाने लगे। इस दौरान हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में मुनादी कराकर पहले ग्रामीणों को सतर्क किया फिर जगह-जगह पैरा व मसाल जलाकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया। तत्पश्चात् दंतैल हाथियों को भगाने की कार्रवाई की। काफी मशक्कत के बाद हाथियों ने जंगल का रूख किया। वन विभाग की टीम हाथियों को खदेडऩे के लिए जंगल में काफी दूर तक पीछा करती रही। जब यह सुनिश्चित हुआ कि हाथी अब लौटकर फिर बस्ती में नहीं आएगा तो कुछ समय तक गांव में वन कर्मी डटे रहने के बाद अपने मुख्यालय लौटे। आज सुबह फिर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथी पीडि़त ग्राम तराईमार व बलबहरा पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। हाथियों द्वारा लगातार उत्पात मचा कर घर तोड़े जाने से इलाके में दहशत का माहौल है।