कोरबा 09 अपै्रल। 16 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर विगत 4 माह से अनाचार कर भागने की तैयारी कर रहे पास्को एक्ट के आरोपी को फिल्मी स्टाईल में उसे झांसा देते हुए चैतमा पुलिस चौकी प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक कल धर दबोचा। जिसे वैधानिक कार्रवाई पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल कटघोरा दाखिल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत बांसटाल छपराहीपारा निवासी युवक अरूण कुमार गोड़ उम्र 26 पिता संतोष सिंह गोड़ गोपालपुर चौक में ओव्हर ब्रिज के पास स्थित एक दुकान में बतौर सेल्समेन के रूप में काम कर रहा था। इसी दौरान चैतमा क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी जो 4 माह पूर्व उक्त दुकान में आई थी। उसके साथ वार्तालाप करते हुए प्रेम संबंध स्थापित कर लिया। यहां तक की किशोरी को बहला-फुसलाकर इधर-उधर सूनसान स्थानों में लेजाकर उससे शादी कर लेने का झांसा देते हुए लगातार अनाचार करते चला आ रहा था। इधर किशोरी द्वारा शादी करने का प्रस्ताव रखने पर युवक ने इंकार कर दिया और उसे धमकी देकर भगा दिया।

इस तरह युवक द्वारा फिल्मी स्टाईल में प्रेम संबंध स्थापित कर उसके द्वारा तिरस्कृत किये जाने से दुखी होकर किशोरी ने अपने पालक के साथ चैतमा पुलिस चौकी पहुंची और अपने साथ घटित घटना की जानकारी चौकी प्रभारी सुरेश जोगी और प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक को दी। चैतमा पुलिस ने अपराध क्रमांक 106/23 धारा 363, 366, 376, 506 भादवि एवं 4 पास्को एक्ट के तहत आरोपी के विरूद्ध प्रार्थिया की रिपोट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इसी बीच भनक लगते ही आरोपी अरूण गोड़ भागने की तैयारी में अपना सामान समेट रहा था। उसी दौरान चौकी प्रभारी श्री जोगी एवं प्रधान आरक्षक श्री रजक उसे फिल्मी स्टाईल में झांसा देकर उसके पास पहुंचे और सामान्य दुकान में हुए विवाद के बाद पूछताछ के लिए बयान दर्ज करने का झांसा देते हुए उसे धर दबोचा। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कर वैधानिक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर उसे पाली न्यायालय पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से उप जेल कटघोरा दाखिल करवा दिया।

Spread the word